Chhattisgarh loksabha Election : बूथ मैनेजमेंट में आगे निकली भाजपा

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रदेश की 11 सीटों में से पांच पर उम्मीदवार घोषित कर भले ही बढ़त बनाने में कामयाब रही है, लेकिन बूथ मैनेजमेंट में पिछड़ती नजर आ रही है। वहीं भाजपा बूथ स्तर पर तैयारी में तो आगे निकल गई है, मगर उम्मीदवार की घोषणा न होने से दुविधा में है।
बस्तर में बूथ पर कांग्रेस आगे, भाजपा पिछड़ी
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की 1100 बूथ कमेटियां सक्रिय हैं, लेकिन 700 बूथ कमेटियां निष्क्रिय हैं। कांग्रेस बूथ स्तर पर बैठक कर रही है, जबकि भाजपा की सिर्फ जिला मुख्यालय में ही बैठकें कर रही हैं। बूथ स्तर तक भाजपा नहीं पहुंची है।
 

More videos

See All