बिजली बिल पर विज्ञापन, भाजपा बोली-सरकार कर रही आचार संहिता का उल्लंघन

 भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी का कहना है कि नेशनल हेराल्ड विज्ञापन घोटाले पर घिरी कांग्रेस सरकार एक और मामले में घिर गई है। मार्च के बिजली बिल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फोटो के साथ सरकार की उपलब्धियां बताई गई है। इस पर उसेंडी ने तंज कसते हुए कहा है कि भूपेश का आह्वान है, तुम मुझे टैक्स दो, मैं उससे विज्ञापन दूंगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस विज्ञापन वाली सरकार ने तो आचार संहिता को भी ताक पर रखकर प्रचार का अनूठा प्रयोग किया है। 10 मार्च को पूरे देश में आचार संहिता लगी और मार्च के दिए गए बिजली बिल के भुगतान की अंतिम तिथि 18 मार्च है।

More videos

See All