Loksabha Election 2019: मध्य प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म, अमित शाह तय करेंगे नाम

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करने को लेकर आज भोपाल में भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सभी 29 लोकसभा सीटों के दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई। अब प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह प्रदेश चुनाव समिति में जिन दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई है, उनकी सूची लेकर दिल्ली जाएंगे। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव समिति इस सूची के आधार पर 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेगी। बैठक में कई सीटों पर सिंगल नाम पर सहमति बनी है। वहीं कई सीटों पर नामों का पैनल भेजा गया है।
इससे पहले प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए आज सुबह प्रदेश प्रभारी डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे, डॉ अनिल जैन और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत विशेष विमान से भोपाल पहुंचे थे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश भाजपा और संगठन से जुड़े कई आला नेता बैठक में मौजूद रहे।

More videos

See All