वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री प्रफुल्ल घड़ेई की बीजद में वापसी

वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री प्रफुल्ल चंद्र घड़ेई की बीजद में घर वापसी हुई है। उनके ऊपर लगे बहिष्कार आदेश को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वापस ले लिया है। इस संदर्भ में बीजद की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति करके जानकारी दी गई है। आगामी चुनाव में प्रफुल्ल घड़ेई की क्या भूमिका होगी उसे लेकर अब राजनीतिक माहौल में चर्चा शुरू हो गई है।
सात बार विधायक रहने वाले प्रफुल घड़ेई राज्य राजनीति के बड़े नेता माने जाते हैं। एक समय था जब घड़ेई बीजू जनता दल सरकार में प्रभावशाली मंत्री हुआ करते थे। वह 2004 से लेकर 2012 तक वह वित्त मंत्री का दायित्व निभा रहे थे। 29 मई 2012 को बीजू जनता दल के दूसरे सबसे बड़े ताकतवर नेता कहे जाने वाले प्यारी मोहन महापात्र की तरफ से फेंके गए पाशा से ओड़िशा की राजनीति में भूचाल सा आ गया था। उस समय प्रफुल लड़ाई नवीन पटनायक के आक्रोष का शिकार बने थे। प्यारी मोहन महापात्र के साथ संपर्क रखने वाले कई मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने पार्टी से बाहर कर दिया था जिसमें प्रफुल्ल घड़ेई भी शामिल थे।
 
 

More videos

See All