AAP के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने क्यों मांगी सिख समुदाय से माफी, जानिये- पूरा मामला

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किए जाने वाले कुमार विश्वास ने फरीदाबाद में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी से हुए बवाल को शांत करने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने बाकायदा वीडियो जारी कर सिख समुदाय से माफी मांगी  है। 
उन्होंने वीडियो में कहा- 'जय हिंद साथियो, मैं कुमार विश्वास आपको नमस्कार करता हूं। अगर मेरी कही हुई किसी भी बात से कभी आपको दुख पहुंचा हो तो मैं क्षमा मांगता हूं... ये दस वर्ष पुरानी ये 12 वर्ष पुरानी... ये 13 वर्ष पुरानी कवि सम्मेलनों की एक-एक मिनट की, 40-40 सेकेंड की वीडियो क्लिप्स फैलाई गईं और जिनमें एक संदर्भ से बाहर आउट ऑफ कॉन्टेस्ट में कही गईं और आपने सदा उन बातों को समझा... मैं उस परिवार, परंपरा से आता हूं जहां पर सिखाया जाता है हर धर्म के सेनानी, संत गुरुओं और उसके यौद्धाओं को प्रणाम करना सिखाया जाता है, क्योंकि उन्हीं से संघर्ष की प्रेरणा लेकर आप आगे बढ़ते हैं...अगर मेरी कही हुई किसी बात से... मैं बहुत छोटा आदमी हूं... मेेरी क्या औकात है... अगर आपको जरा भी दुख पहुंचा हो, उसके लिए मैं दोनों हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। और उम्मीद करता हूं कि बड़ी परंपरा से आने के कारण आप भी अपना बड़ा दिल दिखाकर...इसको आगे बढ़ाएंगे... वाहे गुरु दा खालसा, वाहे गुरु दी फतह...जय हिंद... हिंदुस्तान जिंदाबाद '

More videos

See All