सुजय के खिलाफ चुनावी ताल ठोक सकते हैं एनसीपी विधायक जगताप, सीट पर प्रतिष्ठा का सवाल

अहमदनगर सीट कांग्रेस को न मिलने के बाद विपक्ष के नेता राधा कृष्ण विखेपाटील के बेटे डॉ सुजय विखे पाटील के भाजपाई बनने से अब राकांपा के लिए यह सीट जीतना प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। इस सीट को लेकर विखे पाटील परिवार की भी प्रतिष्ठा दाव पर है। ऐसे में राकांपा यहां से मजबूत उम्मीदवार उतारने की फिराक में है। सूत्रों के अनुसार राकांपा विधायक अरुण जगताप सुजय के खिलाफ आघाडी के उम्मीदवार होंगे। 
शिर्डी लोकसभा सीट सुरक्षित होने के बाद विखे पाटील अपने बेटे सुजय के लिए अहमदनगर सीट से तैयारी कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के बाद राकांपा ने अपने कोटे की यह सीट कांग्रेस को देने के लिए तैयार नहीं हुई। विखे पाटील और पवार परिवार की पुरानी दुश्मनी के चलते राकांपा प्रमुख शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बावजूद नहीं माने। इससे नाराज होकर विखे पाटील के पुत्र सुजय अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।

More videos

See All