राहुल गांधी: सरकारी नौकरियों में देंगे महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने अपने तरीकों से देश की जनता को लुभाने के लिए दांव चल रही है. इसी बीच कांग्रेस ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उसकी सरकार बनने पर केंद्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई के एक कॉलेज में छात्राओं से संवाद के दौरान कहा कि अगर  संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार बनती है तो महिला आरक्षण विधेयक पारित किया जाएगा और केंद्र व राज्य सरकारों में 33 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
गांधी की इस घोषणा का हवाला देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित करने वाला महिला आरक्षण विधेयक पारित करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार, केंद्रीय सरकारी संगठनों और सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों में सभी पदों का 33 फीसदी महिलाओं के लिये आरक्षित करेगी.

More videos

See All