प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस में आठ सीट, भाजपा में 11 सीट पर फंसा पेंच

राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा और कांग्रेस में लेकर माथापच्ची का दौर जारी है। कांग्रेस ने 25 सीटों में से 17 सीटों पर नाम को लेकर सभी की सहमति बन गई है। वहीं भाजपा में 14 प्रत्याशियों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। 
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की दिल्ली में चली दो दिवसीय छानबीन समिति की बैठक में 17 सीटों पर एकल नाम को लेकर सहमति बन गई है। बैठक में इन आठ सीटों पर पेंच फंस गया है।
अजमेर लोकसभा सीट, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, चूरू, टोंक-सवाईमाधोपुर, चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ है। इन सीटों को लेकर भी कांग्रेस सहमति बनाने का प्रयास कर रही है। 
वहीं दूसरी ओर भाजपा में भी 11 सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। 14 सीटों को लेकर नाम फाइनल हो गए हैं। प्रभारी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जिन सीटों पर पेंच फंसा हुआ है उसकी जानकारी केन्द्रीय नेतृत्व को बता दी है। इससे यह बात निकल कर आ रही है कि दोनों ही दल दो चरणों में प्रत्याशियों के नाम जारी करेगी। 
भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में आज बैठक बुलाई है। इस बैठक बाकी सदस्यों को लेकर सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।

More videos

See All