जदयू पार्टी के नेताओं ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रविवार को भी वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने मुलाकात की. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होती रही. फिलहाल एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर  जदयू की नजर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बंटवारे की घोषणा पर टिकी है. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है और एक-दो दिनों में घोषणा होने की संभावना है. 
जदयू के सूत्रों का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने शनिवार के बाद रविवार को भी नीतीश कुमार से मुलाकात की. वहीं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव  आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह पार्टी की गतिविधियों को लेकर दिनभर व्यस्त रहे. सूत्रों का कहना है कि भाजपा, जदयू और लोजपा के बीच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बंटवारे की घोषणा के बाद जदयू लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा करेगा. 
एनडीए के सूत्रों का कहना है सभी घटक दलों के बीच सबकुछ तय हो चुका है. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का बंटवारा भी हो चुका है. केवल इसकी घोषणा बाकी है जो मंगलवार तक होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो सभी दल अंदर ही अंदर अपने बेहतर उम्मीदवार के चयन पर मंथन कर रहे हैं.
 

More videos

See All