लालू की गैरहाजिरी में आज है राजद संसदीय बोर्ड की बैठक, हो सकते हैं अहम फैसले

लोकसभा चुनाव को लेकर राजद की आज राज्य और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। उसके बाद विधायकों व विधान पार्षदों की बैठक होगी। पार्टी की इन बैठकों में सीट व उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने के साथ-साथ पार्टी सुप्रीमो को अधिकृत करने का प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। साथ ही पार्टी के सभी प्रमुख नेता, विधायक और विधान पार्षद चुनाव को लेकर मंथन करेंगे।
कयास लगाया जा रहा है कि बैठक में लालू प्रसाद यादव की जगह राबड़ी देवी को इसके लिए अधिकृत किया जा सकता है। शनिवार की बैठक के बाद महागठबंधन में सीट शेयरिंग का भी एेलान हो सकता है। 

More videos

See All