लोकसभा चुनाव 2019: 'आप' और टकसालियों में लगभग तय हुई डील, बस एक सीट पर फंस गया पेंच

आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के बीच गठबंधन की डील लगभग फाइनल हो चुकी है। लेकिन एक सीट पर पेंच फंस गया है। दोनों ही पार्टियों ने आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके पर दावा ठोक दिया है। आप और शिअद-टकसाली के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की बात लगभग सिरे चढ़ चुकी है।
समीकरण के मुताबिक आप पंजाब की दस सीटों और शिअद-टकसाली तीन सीटों पर लड़ेगा। समझौते के तहत शिअद-टकसाली ने खडूर साहिब, आनंदपुर साहिब और फिरोजपुर सीटें मांगी हैं। बाकी दोनों सीटें तो आप देने को तैयार है, लेकिन आनंदपुर साहिब को लेकर असमंजस है। आप ने अब तक पांच उम्मीदवार घोषित किए हैं। जिनमें संगरूर से भगवंत मान, फरीदकोट से प्रो. साधू सिंह, अमृतसर से कुलदीप धालीवाल, होशियारपुर से डॉ. रवजोत सिंह और आनंदपुर साहिब से नरिंदर शेरगिल शामिल हैं। शेरगिल काफी समय से इस हलके में तैयारी कर रहे हैं।

More videos

See All