गुड गवर्नेंस के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध - अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। किसान और नौजवानों को सम्बल प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। गत दो माह में किसानों एवं युवाओं के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। कर्जा माफी, पेंशन बढ़ोतरी एवं बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत के लिए कार्य प्रारम्भ कर दिए गए हैं। दुग्ध उत्पादकों को दो रुपए प्रति लीटर अनुदान देना प्रारम्भ किया है।

गहलोत गुरुवार को खाजूवाला में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार से संसाधन जुटाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। गरीब, किसान एवं वंचित वर्ग को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। 

More videos

See All