कन्हैया कुमार की बढी मुश्किलें, पीएम मोदी को अपशब्द कहने के आरोप में केस दर्ज

भाकपा के तत्वाधान में सोमवार को मदरसा अंजुमन इस्लामिया परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी किए जाने को लेकर भाजपा नेता ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।
यह जानकारी देते हुए अधिवक्ता समीर दूबे ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बदवाल के द्वारा बुधवार को सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। समीर दुबे ने बताया कि चार फरवरी को कन्हैया कुमार के द्वारा जनसभा को संबोधित करने के दौरान अपने भाषण में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विरूद्ध अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। बतौर प्रमाण जिसका सीडी भी न्यायालय में जमा किया गया है।
कन्हैया कुमार अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में रे चोर, ठग, बेईमान जैसे अमर्यादित टिप्पणी स्पष्ट रूप से की। इसके अलावा प्रधानमंत्री पर बेशर्म और बेशर्मी जैसे अपशब्द का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं एक धार्मिक स्थल से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की भी कोशिश की गई है।

More videos

See All