आपदा राहत के लिए सभी की भागीदारी जरूरी: आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री

आपदा प्रबंधन एंव राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि किसी भी तरह की प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा को कम करने के लिए प्रशासन तथा सेना के साथ आमजन की भागीदारी भी जरूरी है जिससे आपदा के प्रकोप को कम किया जा सके। 

मेघवाल गुरूवार को यहां एसएमएस कन्वेन्शन सेंटर में एक दिवसीय राष्ट्रीय आपदा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस सेमीनार का आयोजन आपदा प्रंबधन, राहत एवं नागरिक सुरक्षा विभाग तथा भारतीय उद्योग परिसंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। ‘आपदा प्रतिरोध सक्षम राजस्थान’ की थीम पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए बेहद गर्व का विषय है कि इस तरह का प्रथम सम्मेलन राज्य में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तथा समाज को सक्रिय होकर काम करना पडे़गा। 
 

More videos

See All