पंचायत में भ्रष्टाचार, सैकड़ों ग्रामीण सीएम निवास घेरने राजधानी रवाना

तहसील मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत मैनपुरकला में सरपंच, उपसरपंच, पूर्व सचिव, रोजगार सहायक व पंचायत पदाधिकारियों पर विकास एवं निर्माण कार्यों में करोडों का भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण पदयात्रा कर मुख्यमंत्री निवास रायपुर का घेराव करने पैदल निकल पड़े हैं।

ग्रामीण लगभग 150 किलोमीटर की पदयात्रा कर तीन दिन बाद रायपुर पहुुंचकर सीए आवास का घेराव कर मैनपुरकला में 13वें व 14वें वित्त मूलभूत एवं रोजगार गारंटी के कार्यो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। इस पदयात्रा में जनपद सदस्य सुकचंद्र ध्रुव, निहाल सिंह नेगी, राकेश ठाकुर, तनवीर राजपूत, सदाराम यादव, रामसिंह यादव, देवकुंवर, बीरबल नेगी, मुख्तियार नागेश, अवध ध्रुव, प्रमिला ठाकुर, लुकेश्वरी ठाकुर, पूरन सिह , सज्जनसिंह देववंशी, टिकेश साहू, दिनेश बघेल, देवा यादव, जितेन्द्र कश्यप, हीराबाई नागेश, गीताबाई नागेश, फुलमत बघेल, पुष्पा नेताम, डोमार सिंह नागेश, गौकरण, जागेश्वर, मन्नूराम, भुनेश्वर यादव, शंभु देववंशी, मालती ओंटी, नाराद ध्रुव, लालसिंह, थानूराम, बजरसिंह, अमरसिंह, रामरतन, डेहरू निषाद, देवकुमार ध्रुव, लछिंदर, पिलाराम, दशरथ, देवसिंह नागेश, सुकदेव नेगी, जानेश्वर, बहुरसिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।
 

More videos

See All