दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज, लोक लुभावन योजनाओं का एलान कर सकती है आप सरकार

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत शुक्रवार से हो रही है। सात दिवसीय सत्र में दिल्ली की आप सरकार 26 फरवरी को अपना आखिरी बजट पेश करने के अलावा गुजरे वित्तीय वर्ष की आर्थिक सर्वेक्षण भी पटल पर रखेगी। वहीं, सदन की वित्तीय समितियों का भी गठन होगा। मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल सदन में लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति व सरकारी उपक्रम समिति के गठन का प्रस्ताव रखेंगे।
बजट सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण से होगी। सुबह 11 बजे उपराज्यपाल का सदन में अभिभाषण होगा। इसके खत्म होने के बाद आधे घंटे तक कार्यवाही स्थगित रहेगी। फिर दुबारा सदन में चर्चा शुरू होगी। इस दौरान उपराज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव आएगा।

23 को उपमुख्यमंत्री दिल्ली सरकार का आउटकम बजट पेश करेंगे। इसमें पिछले वित्तीय वर्ष में घोषित योजनाओं की जमीनी हकीकत के बार में सदन को बताया जाएगा। सत्र के तीसरे दिन 25 फरवरी को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण सदन में रखेगी। 26 फरवरी को दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा। बजट पर 27 और 28 फरवरी की चर्चा के बाद इसे पास किया जाएगा।

More videos

See All