लोकसभा चुनाव: 40 अफसरों को एक साथ भेजने से हिमाचल सरकार का इनकार

हिमाचल सरकार ने भारतीय निर्वाचन आयोग को चुनाव ड्यूटी के लिए एक साथ 40 अधिकारियों को भेजने से इनकार कर दिया है। आयोग ने 25 आईएएस और 15 एचएएस अधिकारियों को मांगा है। सरकार ने कहा कि 18 आईएएस और 10 एचएएस अधिकारियों को ही भेजा जा सकेगा।हिमाचल मेें अधिकारियों की भारी कमी है। 34 अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं जबकि 15 इसी साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे।  राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने चुनाव आयोग के एक पत्र पर जवाबी चिट्ठी में राज्य में आईएएस अधिकारियों की कमी पर स्थिति स्पष्ट की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि राज्य में आईएएस अधिकारियों की स्वीकृत संख्या 147 है। इनमें से वास्तव में 117 अधिकारी ही नियुक्ति पर हैं।
30 आईएएस अधिकारी केंद्रीय एवं इंटर काडर डेपुटेशन पर हैं, जबकि 15 रिटायर होने वाले हैं। कुछ अधिकारी संवेदनशील पदों पर हैं तो कुछ मंडलायुक्त और डीसी के रूप में तैनात हैं।

More videos

See All