गैस पाइपलाइन सुविधा से जुडेंगे हिमाचल के तीन शहर

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर-ऊना और बिलासपुर को आने वाले समय में रसोई गैस पाइपलाइन सुविधा से जोड़ा जाएगा। इस कार्य के लिए तैयार की गई योजना को मंजूरी मिल चुकी है। आने वाले समय में इस पर भी काम शुरू हो जाएगा।
सांसद जुखाला में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को गैस सिलिंडर के लिए चक्कर नहीं काटने होंगे। लोगों को सीधे पाइपलाइन से जोड़कर गैस मुहैया करवाई जाएगी।

योजना के तहत पहले शहरों को ही जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने टैक्स में भी लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की गाइडलाइन को देखें तो सीधे 9.5 लाख रुपये तक की आय वाले लोग टैक्स के दायरे से बाहर होंगे।

उन कारोबारियों को भी बड़ी राहत दी गई है, जिनका कारोबार 1.5 करोड़ से कम है। कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए आने वाले दस सालों में 750 लाख करोड़ का प्रावधान किया है।इसमें तीन महीनों में किसानों को 20 हजार करोड़ की राहत जारी कर दी जाएगी। 

More videos

See All