ममता बनर्जी का मोदी सरकार से सवाल, चुनाव से पहले क्यों हुआ पुलवामा हमला?, फोन टैपिंग का लगाया आरोप

 
पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने ख़ुफ़िया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उनका फोन हमेशा टैप पर रहता है और वक़्त आने पर इसका सबूत देंगी.
पुलवामा हमले पर सरकार पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'सरकार के पास 8 फरवरी को खुफिया एजेंसियों के इनपुट थे कि चुनाव से पहले इस तरह का हमला हो सकता है. कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? 78 काफिले को अनुमति क्यों दी गई? मेरे पास भी खुफिया रिपोर्ट है कि मेरा फोन हमेशा टैप किया जाता है, जैसा कि आप सभी जानते हैं.' 
ममता बनर्जी ने मोदी सरकार से सवाल किया कि चुनाव से पहले यह हमला क्यों हुआ. सरकार ने पांच साल से पाकिस्तान के हिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोग माहौल खराब करना चाहते है और हिन्दू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर रहे हैं. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार ने जवानों को एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया? 

More videos

See All