जम्मू के ताजा हालात पर उच्चस्तरीय बैठक, राजनाथ बोले- जवानों का जोश हाई

जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर केंद्र सरकार की उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। गृह मंत्रालय में सेनाध्यक्ष के साथ कई उच्च अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक मेजर समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए और जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है।
पुलवामा मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा है और वे आतंकियों को ढेर कर रहे हैं।  माना जा रहा है कि इस उच्च स्तरीय बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति बनाई जा सकती है। इस बैठक में सेनाध्यक्ष और रक्षामंत्री बातचीत करेंगे। सेनाध्यक्ष बिपिन रावत रक्षामंत्री को आज मुठभेड़ की पूरी जानकारी देंगे।

More videos

See All