रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले की आज फिर होगी सुनवाई, ईडी की तरफ से पेश की जाएगी रिपोर्ट

बीकानेर में जमीन खरीद मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले की सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के आदेश की पालना में ही वाड्रा अपनी मां के साथ ईडी के समक्ष सुनवाई को पेश हुए थे। हालांकि हाईकोर्ट ने वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। आज की सुनवाई में एएसजी राजदीपक रस्तोगी वाड्रा से की गई पूछताछ की रिपोर्ट पेश करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पूछताछ में सहयोग नहीं करने के लिए वे उनकी गिरफ्तारी की मांग कर सकते है। 
स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई के दौरान गत सुनवाई के दौरान न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने ईडी के समक्ष पेश होकर जांच में सहयोग देने के आदेश दिए थे। जिसके बाद रॉबर्ट वाड्रा व उनकी मॉ मौरीन वाड्रा गत 12 फरवरी को ईडी के जयपुर कार्यालय में पेश हुए और ईडी के सवालों का सामना किया था।

More videos

See All