भारत ने पाकिस्तान को नहीं दी मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस लेने की सूचना : पाकिस्तानी अधिकारी

भारत ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस लेने की सूचना नहीं दी है. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि नई दिल्ली ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद इस्लामाबाद के खिलाफ उठाई गई इस कड़ी आर्थिक कार्रवाई की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है.
भारत ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस लेने की घोषणा की थी. फिर अगले ही दिन तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से आने वाले सामानों पर लगने वाले सीमा शुल्क को भी 200 प्रतिशत बढ़ा दिया था.
भारत की घोषणा के दो दिन बाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के इकोनॉमिक एडवाइजर अब्दुल रजाक दाऊद ने कहा कि नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को पाकिस्तान के एमएफएन का दर्जा वापस लेने के बारे में सूचित नहीं किया है. दाऊद ने कहा, 'हम भारत द्वारा एमएफएन का दर्जा वापस लेने पर गौर कर रहे हैं. हम इस मुद्दे पर भारत से बात कर सकते हैं.'

More videos

See All