टाटा को दी जमीन राहुल ने किसानों को लौटाई, कहा-बस्तर ने इतिहास रचा

 'जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों का हक है और मुझे इस बात की खुशी है कि बस्तर ने आज इतिहास रच दिया है।' बस्तर के लोहंडीगुड़ा ब्लाक के धुरागांव में टाटा स्टील प्लांट की स्थापना के लिए एक दशक पहले अधिग्रहित जमीन के दस्तावेज किसानों को लौटाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बात कही। बीस मिनट के भाषण में उन्होंने भाजपा पर प्रहार किया और छत्तीसगढ़ की करीब दो माह पुरानी कांग्रेस सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने किसानों को अधिकार-पत्र बांटे। ढाई घंटे के प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे राहुल का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य मंत्रियों ने स्वागत किया।
लोहंडीगुड़ा ब्लाक के धुरागांव में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले यहां के लोगों से वादा किया था कि यहां उनकी सरकार बनने पर जमीन लौटाई जाएगी।

More videos

See All