पुलवामा आतंकी हमले के बाद बढ़ी आशंका, करतारपुर कॉरिडोर पर पड़ सकता है असर

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले का साया सिखों की सालों से लंबित मांग करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर पड़ने की आशंका बन गई है। आतंकी हमले के बाद सूबे में आशंकाओं के बादल छा गए हैं। सभी की निगाहें केंद्र सरकार पर टिकी हैं। सालों के इंतजार के बाद कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू के पाक पीएम इमरान खान के ताजपोशी समागम में शामिल होने के बाद उम्मीद जगी थी।
 इमरान खान ने श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर खोलने की पहल की। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उस पर सहमति जताई। कॉरिडोर के शिलान्यास में दो केंद्रीय मंत्रियों को भेजा। पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में काम शुरू कर दिया था। भारतीय हिस्से में भी जमीन एक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 

More videos

See All