शहीदों के परिवारों को 25 लाख नकद एवं एक परिजन को सरकारी नौकरी: खाचरियावास

सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपुरा में गुरूवार को हुए आतंकी हमले में हुये शहीदों को शुक्रवार दोपहर शासन सचिवालय में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धान्जलि देते हुए कहा कि आज पूरा देश कृतज्ञ है और उनके परिवारों के साथ खड़ा है। 

उन्होेंने शहीदों के परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि देश और परिवार के लिए इन रणबांकुरों की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता लेकिन राज्य सरकार इन शहीदों के परिवारों का पूरा ध्यान रखेगी। इस हमले में प्रदेश के पांच जवान शहीद हुए हैं। खाचरियावास ने शुक्रवार शाम को ही इन शहीदों के परिजनों के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने आतंकी हमले में प्रदेश के शहीदों को निम्नानुसार सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की।

More videos

See All