उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी पांचों लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी उत्तराखंड की पांच लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही अगले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी देशभर में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी।
सुभाष रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के अध्यक्ष संजय कुंडलिया ने बताया कि चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को टेलीविजन चुनाव चिह्न आवंटित किया है। साथ ही देश के 257 सीटों पर चुनाव लड़ने का अधिकार दिया है। कहा कि पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर आगामी लोक सभा चुनाव में सभी पांचों सीटों पर दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी। 
साथ ही आगामी 2022 में विधान सभा में भी प्रदेश के सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी गैरसैंण के साथ ही पलायन उनकी पार्टी का मुख्य मुद्दा रहेगा। पार्टी सिर्फ कर्मठ और जुझारू प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। पार्टी ने भाजपा-कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

More videos

See All