दो मिनट का मौन, आतंकी घटना पर शोक संवेदना और प्रियंका गांधी की पत्रकार वार्ता खत्म

दौरे के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की पत्रकार वार्ता उनके मुखातिब होने के साथ ही स्थगित हो गई है। प्रियंका गाँधी ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मौन श्र्द्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए वार्ता को विराम दे दिया।प्रियंका गांधी ने कश्मीर में आतंकवादी घटना के कारण राजनीति चर्चा से इन्कार कर दिया। आतंकी घटना के प्रति शोक जताया और कहा कि वह परिवार के लोगों के खोने का दर्द समझती हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे।

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ प्रवास के दौरान गुरुवार को शाम सात बजे पहली बार मीडिया से रूबरू हुईं। नेहरू भवन स्थिति मीडिया सभागार में प्रियंका और सिंधिया पहुंचे परंतु उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस स्थगित कर दी। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में शहीद जवानों के परिवारीजन के साथ में पूरा देश खड़ा है। आतंकी हमले से सभी बहुत दुखी हैं और जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं। इस अवसर पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।

More videos

See All