स्वच्छ भारत का 70-80 प्रतिशत पैसा जनता को नहीं मिला: किरण चौधरी

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि स्वच्छ भारत का 70-80 प्रतिशत पैसा जनता को नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने शौचालयों का निर्माण किया है, उन लोगों ने कर्ज लेकर यह पैसा उठाया था, परन्तु इसका भुगतान न होने के कारण स्वच्छता अभियान एक जुमला साबित हो रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कुरूक्षेत्र आगमन को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 के लोकसभा चुनाव की शुरूआत हरियाणा की रेवाड़ी की धरती पर की थी और देश के जवानों पर वन रैंक-वन पेंशन देने का वायदा किया था, परन्तु आज भी देश के सैनिक वन रैंक-वन पेंशन को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। इसी तरह के कुछ जुमले प्रधानमंत्री कल कुरूक्षेत्र की धार्मिक नगरी में बोलकर गए हैं। उन्होंने टिप्पणी की कि धर्मनगरी में बोली गई झूठ की परतें जरूर खुलेंगी।

More videos

See All