राजेंद्र राणा नहीं होते तो आपकी कुर्सी पर कोई और होता: आशा कुमारी

डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने बुधवार को सदन में कहा- अगर राजेंद्र राणा नहीं होते तो आपकी कुर्सी पर कोई और होता। आप अपने दफ्तर में राणा का फोटो लगाओ। आशा कुमारी ने यह बात प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कही।आशा कुमारी ने इससे पहले स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री को दृष्टिपत्र में किए गए वादे कैसे याद रह सकते हैं, क्योंकि जब इसे बनाया जा रहे था तो वह मुख्यधारा में थे ही नहीं। आशा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से पेश किए गए इस बजट में स्वर्णिम दृष्टिपत्र में किए गए वायदे कहीं नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की नसीहत पर गौर न करते हुए भाजपा अपने वायदे पूरे नहीं कर रही है। इससे जनता में जवाब देना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि बजट से साफ है कि सरकार पर असल ऋण 10 हजार करोड़ रुपये से ऊपर हो जाएगा। 
 
 आशा कुमारी ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री को कहा- राकेश पठानिया का कुछ करो। ये दुबले हो गए हैं। इनके कपड़े भी ढीले हो गए हैं। पठानिया को कोई सरकारी ओहदा अब तक नहीं दिए जाने पर आशा कुमारी ने यह तंज कसा।

More videos

See All