सीलिंग रोकने के लिए बीजेपी सांसद ने नहीं उठाई आवाज : केजरीवाल

रोहताश नगर की तीन कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कच्ची कालोनियों में नालियां- सड़के बनाने, मोहल्ला क्लिनिक, सीसीटीवी लगाने जैसे काम कई साल पहले पूरे हो जाने चाहिए थे, लेकिन केंद्र के कहने पर एलजी सारी फाइल लेकर बैठे रहें। फाइलें क्लियर करवाने के लिए सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों को एलजी हाउस में अनशन करना पड़ा और उसके बाद फाइलें क्लियर हो पाईं। उन्होंने कहा कि क्या हर फाइल के लिए अनशन करना होगा? केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में सातों सांसद आम आदमी पार्टी के होंगे तो फिर दिल्लीवालों के हिसाब से एलजी नियुक्त होगा और दिल्ली का विकास और तेजी से हो सकेगा।
सीएम ने सीलिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूरी दिल्ली में सीलिंग हो रही है और इस समस्या का एक समाधान एक लाइन का अध्यादेश संसद में पास करवाना था, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद भी दिल्ली में बीजेपी के सातों सांसदों ने कोई आवाज नहीं उठाई। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह प्राइवेट बिल लेकर आए, लेकिन उस बिल को पास नहीं होने दिया गया।

More videos

See All