सरकार के फैसले के खिलाफ कारगिल में बंद, रोटेशन आधार पर आयुक्त व आईजी कार्यालय स्थापित करने की मांग

जम्मू-कश्मीर में नवसृजित लद्दाख संभाग का स्थायी मुख्यालय लेह में स्थापित करने के सरकार के फैसले के विरोध में सोमवार को कारगिल शहर तथा इसके आस पास के इलाकों में बंद रहा।
करगिल में स्थानीय नेताओं द्वारा आहूत बंद के कारण दुकानें तथा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे। सड़कों पर वाहन नदारद रहे। कारगिल के लोग मांग कर रहे हैं कि संभागीय आयुक्त और आईजी कार्यालय रोटेशन के आधार पर काम करें यानी गर्मियों में कारगिल जबकि सर्दियों में लेह में काम करें।

कारगिल में पंचायतों, नगर समितियों और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (कारगिल) के निर्वाचित सदस्यों ने धमकी दी है कि अगर सरकार अपने आदेश में संशोधन नहीं करती है तो वे सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।

More videos

See All