अपने फेवरिट बंगले को बैठक के बाद छोड़ सकते हैं तेजस्वी यादव

बंगला विवाद में कानूनी लड़ाई हार चुके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को अपने सरकारी बंगले पर राजद विधायक दल की बैठक करेंगे और उसके बाद अपना बंगला छोड़ देंगे। तेजस्वी के सामने सरकारी आवास खाली करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है, लेकिन घर खाली करने से पहले वे राजद विधायकों के साथ आगे की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को अहम बैठक करेंगे।
राजद की आज शाम होनेवाली बैठक टल गई हैं, क्योंकि तेजस्वी यादव को तेज बुखार है और वो आज बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को न सिर्फ बंगला खाली करने का आदेश सुनाया था बल्कि पचास हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तीसरे दिन भी बंगला खाली नहीं हुआ। अब ये संभावना लग रही कि जल्द ही तेजस्वी बंगला खाली कर देंगे।

More videos

See All