चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा, दिल्ली में उपवास पर बैठे

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश भवन में अपनी भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उनकी भूख हड़ताल केंद्र सरकार के खिलाफ है क्योंकि सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। धरने पर बैठे चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'आज हम यहां केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करने के लिए आए हैं। धरने से एक दिन पहले कल पीएम आंध्र प्रदेश के गुंटूर पहुंचे थे। जिसकी जरूरत है मैं वही मांग रहा हूं।'
नायडू ने कहा, 'यदि आप हमारी मांगों को पूरा नहीं करते हैं तो हम जानते हैं कि उन्हें कैसे पूरा करवाया जाना है। यह आंध्र प्रदेश के लोगों के आत्मसम्मान को लेकर है। जब भी हमारे आत्मसम्मान पर हमला किया जाएगा, हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैं इस सरकार को चेतावनी देता हूं और खासतौर से पीएम को कि वह व्यक्तिगत हमले करना बंद करें।'

More videos

See All