300 करोड़ रुपये से बनने वाले शास्त्री पार्क सिग्नल फ्री योजना का शिलान्यास

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम को उत्तर पूर्वी जिले में तकरीबन 300 करोड़ की लागत से बनने वाले शास्त्री पार्क सिग्नल फ्री योजना का शिलान्यास किया। इसके बनने से शास्त्री पार्क और सीलमपुर में लगने वाले भीषण जाम से जनता को जल्द निजात मिलेगी।
शिलान्यास से पहले अपने भाषण में सीएम ने केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी ने मिलकर लोगों को जातियों में बांटा है। इस जोड़ी को हर हाल में चुनाव में हराना है। टीवी वाले दिखा रहे हैं मोदी या राहुल? कौन बनेगा प्रधानमंत्री, जनता समझदार है। आने वाला चुनाव मोदी को हराने वाला है। दिल्ली में भाजपा को सिर्फ AAP हरा सकती है। कांग्रेस किसी लायक नहीं बची। भाजपा वालों ने दिल्ली के 30 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से कटवा दिए हैं।

More videos

See All