'सबका साथ सबका विकास किया है सरकार ने'- मनोज तिवारी

प्रदेश बीजेपी कार्यलय में शनिवार को दिल्ली बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 में फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया गया। मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे सामने कांग्रेस के 55 साल के मुकाबले 55 महीने का बीजेपी कार्यकाल है और इन 55 महीनों में मोदी सरकार ने बिना किसी धर्म, जाति, आर्थिक और सामाजिक भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम किया है। तिवारी ने आरोप लगा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से बिजली, पानी, प्रदूषण पर केवल झूठ बोला और कोई काम नहीं किया।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की जनता को पानी तक नहीं दे पाए। वहीं प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत 6 करोड़ गैस कनेक्शन देकर देश की माताओं-बहनों को धुएं की जिंदगी से मुक्ति दिलाई। दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि जन-धन योजना में देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सीधे बैंक व्यवस्था से जोड़कर पीएम ने देश में आर्थिक क्रांति लाने का काम किया है।

More videos

See All