मिशन 2019: लोकसभा चुनाव के प्रचार में 15 लाख प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को उतारेगी BJP

बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए 15 लाख प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारेगी. यह संख्या 2014 के आम चुनाव की तुलना में 15 गुना अधिक है. पार्टी के एक नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी. 
बीजेपी के प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी एवं पार्टी महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ता भगवा पार्टी को आम चुनाव में अन्य दलों पर बढ़त देंगे क्योंकि किसी अन्य पार्टी ने अपने पास इस तरह के संसाधन होने का दावा नहीं किया है. 
राव ने कहा 2015 से सभी चुनावों में इन प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पक्ष में चुनाव नतीजे दिलाने में काफी योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने एक लाख से भी कम प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को प्रचार करने के लिए मैदान में उतारा था. राव ने कहा कि ये प्रशिक्षित कार्यकर्ता आने वाले दिनों में पार्टी के कार्यबल की रीढ़ की हड्डी बनेंगे. 

More videos

See All