आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (9 फरवरी) त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह इस दौरान अगरतला में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा एक रेलवे लाइन और त्रिपुरा प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर में नए ब्लॉक समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी अरुणाचल प्रदेश में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई अहम परियोजनाओं की नींव रखेंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 23 किलोमीटर तक फैली नई रेलवे लाइन गरजी को दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया से जोड़ेगी. प्रधानमंत्री का यहां त्रिपुरा के भूतपूर्व शासक महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य की प्रतिमा का अनावरण करने का भी कार्यक्रम है.
उन्होंने बताया कि महानिरीक्षक राजीव सिंह, पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक अजीत प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) शंकर देबनाथ के उच्च स्तरीय दल ने सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेने के लिए बुधवार को यहां हवाईअड्डे और रैली आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. देबनाथ ने कहा, ‘‘विशेष सुरक्षा समूह का एक दल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए मंगलवार को अगरतला में पहुंचा.

More videos

See All