जम्मू-कश्मीर में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे अमित शाह, 24 फरवरी को होगा बड़ा सम्मेलन

जम्मू-कश्मीर भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 24 फरवरी को जम्मू पहुंचेंगे। वह यहां पार्टी के शक्ति केंद्रों के प्रमुखों के सम्मेलन में भी मुख्य अतिथि रहेंगे। 
पार्टी सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश नेताओं को संसदीय क्षेत्रों में गतिविधियों को बढ़ाने के दिशा निर्देश जारी कर चुका है। रियासत में पार्टी की तरफ से हो रहे कार्य की जमीनी स्तर पर समीक्षा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शक्ति केंद्र प्रमुखों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आएंगे। 

शाह भाजपा की राज्य चुनाव समिति के साथ बैठक कर विभिन्न स्तर की बैठकों में चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे। लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा के उम्मीदवारों के संभावित नामों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव करवाने के संबंध में वह प्रदेश नेताओं का मत भी जानेंगे।

More videos

See All