हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार

 विधानसभा के बजट सत्र के हंगामा पूर्ण रहने की पूरी संभावना है। इसी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र से पूर्व सोमवार सुबह 11:00 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें सत्ता पक्ष सहित विपक्ष के नेता को बैठक के लिए बुलाया गया है। बजट सत्र को लेकर रविवार शाम 7:00 बजे सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों के विधायक दलों की बैठक होनी है, जिसमें दोनों दल एक-दूसरे को घेरने की रणनीति तैयार करेंगे।
सोमवार दोपहर बाद 2:00 बजे आरंभ होने वाला बजट सत्र प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अभिभाषण के साथ आरंभ होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 5 ,6 और 7 फरवरी को सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से चर्चा की जाएगी, जबकि आठ फरवरी को प्राइवेट मेंबर डे निर्धारित किया गया है। नौ फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री जो कि वित्त मंत्री भी हैं, हिमाचल प्रदेश का बजट पेश करेंगे। शनिवार को पेश किए जाने वाले बजट पर 11, 12 और 13 फरवरी को सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से चर्चा की जाएगी, जबकि 14 फरवरी को प्राइवेट मेंबर डे निर्धारित किया गया है। 15 और 16 फरवरी को कट मोशन विधानसभा में लाए जाएंगे और 18 को विधानसभा का बजट सत्र समाप्त हो जाएगा। यह पहली बार है जब मात्र बजट सत्र 13 बैठकों का होगा।

More videos

See All