शिवसेना ने की बजट की तारीफ, कहा 'बजट 'अंतरिम' था लेकिन स्वरूप 'पूर्ण बजट' जैसा रखा

मोदी सरकार के कार्यकाल का शुक्रवार को आखिरी बजट पेश किया गया. इस बजट के माध्यम से सरकार की कोशिश रही कि हर वर्ग को खुश और संतुष्ट कर सके, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका फायदा ले सके. बजट के बाद तमाम विपक्षी दलों ने इसे आखिरी जुमला बताया. वहीं, बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सराहना की है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है कि देशभर के लोगों को जिसकी उम्मीद थी. मोदी सरकार ने वो करके दिखा दिया. 
सामना में लिखा है कि देशभर में इस वर्ष भले ही कम बरसात हुई है फिर भी लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी बजट में मोदी सरकार घोषणाओं की बारिश करेगी, यही उम्मीद थी. वित्त विभाग का अतिरिक्त कामकाज संभालने वाले रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा शुक्रवार को रखे गए ‘अंतरिम’ बजट ने अपेक्षाओं को भंग नहीं किया है. यह बजट ‘अंतरिम’ था फिर भी चुनाव से पहले सरकार के लिए यह आखिरी मौका होने से उसका स्वरूप ‘पूर्ण बजट’ जैसा रखा जाएगा और इस मौके का पूर्णत: लाभ उठाने की कोशिश सरकार द्वारा की जाएगी, ये काले पत्थर की सफेद लकीर थी.

More videos

See All