सूरत में बोले पीएम मोदी- भारत में 30 साल तक त्रिशंकु संसद रही और विकास बाधित हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में 30 साल तक त्रिशंकु संसद रही और विकास बाधित हुआ। चार साल पहले लोगों ने बहुमत दिया, जिसके बाद देश में विकास हो रहा है। मैंने अब तक जितना काम किया है, पूर्ववर्ती सरकार को उतना काम करने के लिए और 25 वर्षों की आवश्यकता पड़ती । उन्होंने कहा कि  हमारी सरकार देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हर व्यक्ति के जीवन को सरल और सुगम बनाने की दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ जुटी हुई है। पीएम मोदी गुजरात के सूरत और डांडी के दौरे पर हैं। 
वह यहां सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्तार परियोजना की आधारशिला रखने, एक अस्पताल की आधाशिला रखने और न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में युवाओं के साथ बातचीत करने आए हैं। पीएम ने कहा, साल 2014 के बाद देश के ग्रामीण इलाकों में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है। ये संख्या अपने आप में कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पहले की सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ 25 लाख घर बनवाए थे। उनके कालखंड में कहां 25 लाख घरों का निर्माण और हमारे चार साल के कार्यकाल में 1 करोड़ 30 लाख घरों का निर्माण हुआ है।

More videos

See All