महिला पाटीदार नेता ने खोला मोर्चा, रूपाणी सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

 पाटीदार आरक्षण आंदोलन से जुडी रही भाजपा की महिला नेता रेशमा पटेल ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शहीद पाटीदार युवकों के परिजन को नौकरी, आरक्षण से वंचित वर्ग के युवकों को आर्थिक सहायता व आपराधिक मुकदमे वापस लेने जैसी 5 मांगें सरकार के सामने रखते हुए भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
सरखेज गांधीनगर हाइवे हाईकोर्ट के सामने पत्रकारों को संबोधित करते हुए रेशमा ने आरोप लगाया कि गत विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने पाटीदार समाज व उनसे जो वादे किए थे अभी तक पूरे नहीं किए हैं। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सामने पांच मांगें रखते हुए रेशमा ने कहा मांगें पूरी नहीं की तो वे खुद भाजपा कार्यकर्ता होते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगी।

More videos

See All