स्‍पीकर ने रोते हुए JPSC पर कहा- निर्णय नहीं ले सकते तो बंद कर दें विधानसभा

झारखंड लोकसेवा आयोग की परीक्षा स्थगित करने की मांग पर सरकार का रवैया टालमटोल का है। स्पीकर दिनेश उरांव ने सदन को इस मामले में उपेक्षित रखने पर कड़े लहजे में कहा कि निर्णय नहीं ले सकते तो बंद कर दीजिए विधानसभा। कार्यवाही का संचालन करते हुए झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव का बड़ा बयान तब आया, जब सदस्‍य परीक्षा रोके जाने की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि निर्णय नहीं ले सकती सरकार तो विधानसभा बंद कर दें। आसन की गंभीर टिप्पणी के बाद सत्ता पक्ष में खामोशी छा गई।
कड़ी टिप्पणी के बाद भावुक हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से इस बारे में जवाब देने को भी कहा है। इस बीच वेल में विपक्षी दलों के विधायक आ धमके। तब 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इसके बाद एक बार फिर कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया। बाद में हंगामे के कारण सदन को मंगलवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया। विधायक कुणाल षाडंगी और कांग्रेस के विधायक इरफान ने बताया कि बहुत ही दुर्भायपूर्ण स्थिति है। जब विधानसभा अध्‍यक्ष को सरकार के खिलाफ इतनी कड़ी टिप्‍पणी करनी पड़ी हो। इससे पहले ऐसा सदन में कभी नहीं हुआ। उन्‍होंने जेपीएससी के मसले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सदन का सम्‍मान जरूरी है।

More videos

See All