वनावर में भगदड़ के दौरान इस्लामपुर के युवक की मौत। जहानाबाद जिले के प्रसिद्ध वाणावर पहाड़ पर स्थित भोले शंकर के दर्शन करने गए इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी प्रेम कुमार उर्फ प्यारे भगदड़ की भेट चढ़ जाने से मौत हो गया। मृतक के पिता संजीवन पासवान एवम मृतक की पत्नी शान्तो देवी ने बताया कि प्रेम कुमार उर्फ प्यारे अपने ममससुराल शेरपुर ग्राम में रहकर दारोगा की तैयारी कर रहा था। सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को भोले के मंदिर में जलाभिषेक करने जाता था। रविवार की रात भी मंदिर में जलाभिषेक करने गया था जहा भगदड़ के दौरान उसकी मौत हो गया।मौत की खबर सुनते ही परिवार बालो के रोने की चीत्कार से ग्राम में मातम सा छा गया।
@Chandrasen Prasad @Rakesh Kumar Roushan @Birendra Gope @Dharmendra Kumar @Naresh Prasad Singh
0 Upvotes
0 Downvotes
0 Comments
365 Views
Upvote
Downvote