मोदी सरकार आने के पहले सभी सौदे रक्षा मंत्रालय की समितियों की सर्वसम्मत राय के आधार पर हुए, पहली बार मोदी ने रक्षा सौदों के मामले में विशेषज्ञों की सर्वसम्मत राय और सर्वसम्मत खरीद नीति को बदला,मेनीपुलेशन शुरु किया, कमेटी की राय अनुकूल न होने पर कमेटी बदली, मोदी के अनुकूल राय न देने वाले अफसरों को निकाला,यह सब मोदी के शासन में आने के बाद पहली बार हुआ। इससे रक्षा मंत्रालय में उपेक्षा की परंपरा आरंभ हुई।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost

18