बीजेपी चुनाव में राम को याद करती है और सत्ता में आते ही वनवास भेज देती है- दीपेंद्र हुड्डा

राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है. राम मंदिर के समर्थन में जहां आज शिवसेना अयोध्या में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है वहीं कांग्रेस भी अब राम मंदिर का राग अलाप रही है. रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर राम मंदिर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.
दीपेंद्र हुड्डा भिवानी के गांव बलियाली में बरवाला रैली का निमंत्रण देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा और इनेलो पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि भाजपा भगवान राम और गीता के नाम का राजनीतिकरण कर रही है. वहीं इनेलो अपनी लागातार हार पर चिंता की जगह आपस में लड़ रही है. हालांकि उन्होने निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.