राजस्थान में युवाओं से 'रोजगार फॉर्म' भरवाएगी कांग्रेस
राजस्थान विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं को कांग्रेस की तरफ खींचने के मकसद से पार्टी की युवा इकाई युवाओं से 'युवा रोजगार फॉर्म' भरवाएगी। युवक कांग्रेस इन युवाओं से वादा करेगी कि पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें रोजगार व बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इस फॉर्म के साथ एक विशिष्ट कार्ड भी संलग्न होगा, जिसे फॉर्म भरकर युवा कांग्रेस को सौंपते समय नौजवान अपने पास रखेंगे और फिर उस पर दिए गए एक फोन नंबर के जरिए अपना पंजीकरण करवाएंगे।
फार्म भरवाने के लिए युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फार्म भरवाते समय युवक कांग्रेस के पदाधिकारी वादा करेंगे कि सरकार बनने पर यह फॉर्म भरने वाले सभी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और जब तक रोजगार नहीं मिलता, तब तक उनको एक हजार रुपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 हजार युवा मतदाताओं से फार्म भरवाए जाएंगे।