मोदी के 30 मिनट इंतजार मामले में महुआ का तंज, कहा- जनता भी 15 लाख का 7 साल से इंतजार कर रही

  • पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बीतने के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम ममता बनर्जी के बीच जारी सियासी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है.
  • पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में 30 मिनट लेट पहुंचने पर ममता की आलोचना हो रही है, इसपर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसा है.
  • महुआ ने लिखा- 15 लाख के रुपए के लिए भारतीय 7 साल से इंतजार कर रहे, एटीएम के बाहर घंटो इंतजार कर रहे, वैक्सीन के लिए महीनों इंतजार कर रहे.
  • तंज वाले अंदाज में आगे लिखा- थोड़ा आप भी इंतजार कर लीजिए कभी-कभी, 30 मिनट की कथित देरी पर इतना हंगामा क्यों करना.
  • पीएम द्वारा बुलाई बैठक में देरी से जाने पर जेपी नड़्डा ने लोकतंत्र की हत्या बताई, वहीं अमित शाह ने ममता के आचरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
     यह भी पढ़ें - तनातनी बरकरार! सीएम ममता ने जिस मुख्य सचिव का कार्यकाल बढ़ाया, केंद्र ने उसे दिल्ली बुलाया