Exclusive Interview: महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर Yogita Bhayana का क्या मानना है। 2012 में निर्भया गैंग रेप के बाद प्रकाश में आई Yogita Bhayana लगातार रेप पीड़िताओं के लिए काम कर रही है, 2007 में वह एक्सीडेंट विक्टिम के लिए भी काम कर चुकी है। Anti Rape Activist Yogita Bhayana का मानना है कि रेप एक ऐसा अपराध है जिसे सिर्फ मानसिकता पर काम करने से ही बदला जा सकता है। रेप पीड़िताओं की मदद करने के लिए उन्होंने PARI संगठन की शुरूआत की जो पीड़िताओं का मनोबल बढ़ाने का काम करती है। योगिता का यह भी कहना है कि एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब रेप इतिहास का हिस्सा होगा।
#ExclusiveInterview
#YogitaBhayana