ABAP अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा- मुस्लिम निर्माता और अभिनेता वादे करें, आगे से हिंदू देवताओं का अपमान नहीं करेंगे

  • अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़, 'तांडव', के खिलाफ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (ABAP) ने  मुस्लिम निर्माताओं से माफी मांगने की मांग है.
  • एबीएपी के अध्यक्ष, महंत नरेंद्र गिरि ने एक वीडियो संदेश में, कहा है कि हिंदू  देवी-देवताओं के अपमान के लिए 'तांडव' के मुस्लिम अभिनेताओं और निर्माताओं को माफ नहीं किया जाएगा.
  • महंत ने लिखित हलफनामों में माफी मांगने के लिए कहा है, और कहा कि वे आगे से हिंदू देवताओं / धर्म का अपमान नहीं करेंगे.
  • आपको बता दें कि, आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अमेजन प्राइम वेब सीरीज 'तांडव' के निर्माताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
  • सीएम योगी ने कहा कि वेब सीरीज धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर केंद्रित है, यह मनोरंजन के नाम पर हिंदू देवताओं का अपमान करती है.

    यह भी पढ़े- भाजपा सांसद तापिर गाओ का बयान- अरुणाचल में चीन के कब्ज़े के लिए राजीव गांधी जिम्मेदार हैं